Skip to main content

Featured

Barbie review: if you Hate Barbie This film Is For You, if you Love Barbie This movie Is For You

  Barbie  review : if you  Hate Barbie This  film  Is For You,  if you  Love Barbie This  movie  Is For You "i am a Barbie lady, inside the Barbie international" The day is ultimately right here! Barbie is in the end out for the target market to peer and it's miles an absolute cinematic gem. everything you ever hated about the Barbie doll is inside the movie and the whole lot you loved approximately the Barbie doll is within the film. Greta Gerwig's directional approximately the long-lasting doll is simply tremendous, Margot Robbie as Barbie is just extraordinary and Ryan Gosling as Ken is absolutely brilliant. the extra superstar cast of the film is also simply first rate. The Barbie film is nothing like we've got ever visible before, the writing, the comedic timing, the emotions, the satire, the mocking of actual-global problems, you name it, its there. The Barbie doll might be considered as a lady's toy however this film have to without a ...

Upstox क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? | Discount Broker In India - SadhnaTechnical


Upstox क्या हैं?

WHAT IS Upstox?



साधना टेक्नोलॉजी



 Upstox एक investment कंपनी है। और यह बहुत  ही प्रसिद्ध investment platform है। क़रीब 30 lakh से भी ज़्यादा हमारे भारतीयcustomers  फ़िलहाल मौजूद है। इसका मुख्य उद्देस्य यह है कि financial investment को fair ,affordable और ज़्यादा सहज करना है। Upstox ग्रहको को यह ऑफर देता है investors और traders को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन invest कर सुविधा दी जाय जैसा कि stocks, mutual funds, ETFs, derivatives, digital gold में।


आपकी यह भी जानना आवश्यक है कि Upstox के पीछे कई तरह के investors मुख्य रूप से शामिल है । पहला नाम आता है Tiger Global का। अभी वर्तमान समय में Upstox के लगभग तीन million customers से भी ज़्यादा लोग जुड़े हैं।


इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे सीक्रेट शेयर करूंगी, जिसकी माध्यम से आप आसानी से Upstox से पैसे एक अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे। तो फिर देर किस बात का। आईये स्टार्ट करते है । उन तरीको का जो आप जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं।



Upstox क्या है?

What is Upstox in Hindi?



अपस्टॉक्स एक वित्तीय सेवा कंपनी के नाम से जाना जाता है इसकी स्थापना साल 2006 में स्थापित हुआ था। यह एक प्रकार से संस्थागत और व्यक्तिगत ग्राहकों को निवेश सलाहकार ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान मदद करती है। कंपनी का मुख्यालय भारत के मशहूर शहर मुंबई(महाराष्ट्र) में स्थित है साथ ही इसके बहुत सारे ब्रांच मुम्बई के अलावा कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद , अहमदाबाद, चेन्नई और भी  कई जगहों में कार्यालय मौजूद हैं।


अपस्टॉक्स के संस्थापक का नाम श्री जिग्नेश शाह हैं साथ ही इस कंपनी के सीईओ भी हैं। 2006 में श्री जिग्नेश शाह के द्वारा Upstox स्थापना के बाद। यह अभी वखुदरा निवेशकों के सभी वर्गों के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक बन पाया। Upstox कंपनी वर्तमान में पूरे भारत में 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है।


Upstox से पैसा कैसे कमाएँ?

 

Upstox से हम पैसा कैसे कमाएंगे, वह भी आसानी से घर बैठे। आईये जानते है सरलऔर संछिप्त भाषा में।


1).  Upstox plateform पर Trending के माध्यम से।


जैसे की आपके नॉलेज के लिए बता दूं कि Upstox एक stock broker कम्पनी है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों की मदद करता है,  shares को ख़रीदने में और साथ  ही बेचने में। ऐसे में शेयर होल्डर्स कम क़ीमतों में shares को ख़रीदते है और उन्हें ज़्यादा क़ीमतों में बेचते है। अच्छी खासी पैसा कमा पाते हैं। यह एक पहला तरीक़ा है।  Upstox से पैसे कमाने का।


लेकिन इसके लिए आपके पास स्टॉक मार्केट कसे सम्बंधित  कुछ basic knowledge की होनी बेहद जरूरी है और  trading के विषय मे terms का भी जानकारी होनी चाहिए। आप चाहें तो stock trading के बारे में youtube के जरिये  या बुक पढ़कर सिखा जा सकता है।


मेरी अपनी निजी मशवरा है कि आपको पहले stock market को समझ ले , उसे  अच्छी तरीको से जान ले  फिर तय करे कि आपको  इसमें invest करना ठीक है या ठीक नहीं है। और हाँ आप चाहें तो कम पैसों से सीखने के लिए शुरूवात कर सकते हैं फिर बाद मेंmarket की पकड़ हो जाएगी। तब  अपने पैसों को आगे बढ़ाइए।

''हमेशा याद रखना चाहिए कि शेयर बाज़ार एक  जोखिम बाज़ार है। अपनी सोच बुझ का इस्तेमाल करें''

2). Upstox के Referrals से।


Upstox से पैसा कमाने का एक दूसरा तरीक़ा Referrals की मदद से आप कमा सकते हैं। जब आप Upstox की मदद करते हैं । लोगों को Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ज़्यादा से ज़्यादा विजिट करवाते है तो Upstox आपको इसके बदले में कुछ पैसे मिलते है। लेकिन उसके लिए आपके पास एक verified Upstox account का होना चाहिए। आपको एक नया Upstox Account खुलवना होता है। upstox एकाउंट create के बारे में मैंने पहले एक आर्टिकल लिख चुका हूँ। आप मेरे वह आर्टिकल की मदद से upstox का new account बना सकते हैं।


अगर एक बार आपके Demat Account की  verification और approval हो जाता है तो आप क्लिक करे my Account फिर आपको अपने रेफेर & Earn को क्लिक करें तो आप देखेंगे कि एक नया पेज खुलेगी। वहीं सामने पर आपको referral link दिखाई देगा। बस आपको copy करना है और अपने ग्रुप,अपने दोस्तों के साथ  या social media में शेयर करके उनको Upstox Account बनाने में उसकी मदद करनी है। ताकि Create करने में उसे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।


Upstox के ऑनलाइन Demat Account खोलने में कोई charges नही लगता है। यह बिलकुल ही मुफ़्त होता है, कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से आप जोईन करवा सकते है। यदि आप लोगों  Upstox में जोईन करवाते है तो आपको Upstox के तरफ से प्रत्येक नए member के लिए आपको ₹500 मिलेंगे(कभी कभी यह बदलते रहता है)।  आप जितने ज़्यादा लोगों को आपने refer से जॉइन करवाते हैं  उतनी ज़्यादा आपकी referral से  earning कर पाते है।


Sadhna technology



आपने मेरे आर्टिकल से क्या सीखा?


मैंआशा करती हूं कि आपको मेरी यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। Upstox से पैसा कैसे कमाया जाता है इस लेख से शायद आपको इसका जवाब मिल गया होगा। जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही ख्वाहिश रहती है कि पाठक को Upstox  में कैसे पैसा कमाना है। इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे कि पाठक को किसी दुसरे sites या internet में इस तरह के article के सन्दर्भ में खोजने की कष्ट न उठाने पड़े


इससे आप पाठको की समय की बचत हो और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जाये।यदि आपके दिल में इस article को प्रति कोई भी सवाल हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होने की आवश्यकता है तो आप नीचे comments लिख में सकते हैं.

अगरआपको यह आर्टिकल Upstox से घर बैठे पैसे कैसे कमाए हिंदी में आपकी मदद हुई है या कुछ सीखने को मिला है तो प्लीज my स्वीट friends इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, व्हाट्सअप ग्रुप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, Twitter आदि पर share करके मेरा मनोबल को बढाइये ताकि मैं और अच्छे अच्छे आर्टिकल आपके बीच ला सकू। 



 साधना टेक्नोलॉजी✍️✍️

Comments