Skip to main content

Featured

Barbie review: if you Hate Barbie This film Is For You, if you Love Barbie This movie Is For You

  Barbie  review : if you  Hate Barbie This  film  Is For You,  if you  Love Barbie This  movie  Is For You "i am a Barbie lady, inside the Barbie international" The day is ultimately right here! Barbie is in the end out for the target market to peer and it's miles an absolute cinematic gem. everything you ever hated about the Barbie doll is inside the movie and the whole lot you loved approximately the Barbie doll is within the film. Greta Gerwig's directional approximately the long-lasting doll is simply tremendous, Margot Robbie as Barbie is just extraordinary and Ryan Gosling as Ken is absolutely brilliant. the extra superstar cast of the film is also simply first rate. The Barbie film is nothing like we've got ever visible before, the writing, the comedic timing, the emotions, the satire, the mocking of actual-global problems, you name it, its there. The Barbie doll might be considered as a lady's toy however this film have to without a ...

इंडियन पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? How to check Indian passport status online in Hindi

 

पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें? 

How To Check Passport Status in Hindi ? 






मैं साधना आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी माहिम पाठको को यह बताने जा रही हूं कि आप आपने घर से ही अपने पासपोर्ट का status आसानी से मालूम कर सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दूं कि पासपोर्ट किसी भी भारतीय नागरिक के लिए Passports एक बहुत ही महत्वपूर्ण authoritative record होता है।  यह दस्तावेज तब बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाती है जब आप इंडिया के बाहर यात्रा करते हैं।

इसके साथ भी इसका इस्तेमाल हम बहुत से दूसरे दस्तावेज जैसा कि  आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि को कन्फ़र्म करने के लिए जरूरत होती है। अगर आपके पासपोर्ट में कुछ गलती है तो आप इसमे आसानी से कोई गलती को ठीक कर सकते हैं। पहले सुधार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था परन्तु अब ऐसा नहीं है। अब जब जाहे जो चाहे सुधार कर सकते हैं। यदि अपने सुधार करने के लिए आवेदन दिए हैं या new आवेदन अप्लाई किए हैं है तो आपको पोस्ट मास्टर का इंतिजार करने की कोई जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे कर सकते है। आपका पासपोर्ट की स्तिथि कैसी है या कब तक आएगा, सारा पासपोर्ट के status मात्र एक कोई भी एड्रॉयड मोबाइल से पता लगा सकते हैं।

आप मोबाइल से कैसे कर पाते है उसकी हम आप लोगो के बीच शेयर कर रही हूं कि कैसे चंद मिनटों में आप अपना पासपोर्ट चेक कर लेते है?

पासपोर्ट की status चेक करने से पहले आपके पास कुछ विशेष बातो का ध्यान देना ज़रूर है। आइये जानते है उन बातों को जानते हैं....

1.) Passport file के नंबर से

यह एक प्रकार का 15 अंको का नंबर होता है यह आपको तब मिलता है जब आपने पहली दफा passport के लिए आवेदन किए थे।

2). Date of birth से

आपने जरूर आवेदन करते समय अपना date of birth सब्मिटकिया होगा। Date of birth ka नंबर।

यह दोनों जानकारी आपके पास होना चाहिए तभी आप passport की status जान पाएंगे।

Passport ऑनलाइन चेक कैसे करें?

शायद आप भी passport status चेक करना चाहते हैं तो  आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस एक डिवाइस होना चाहिए जैसा कि Smart फ़ोन या कंप्यूटर) साथ में अच्छा इंटरनेट स्पीड, कियोंकि बार बार सरवर डाउन हो जाती है कम स्पीड के चलते। चलिये बिना समय गवाएं  अपनी पासपोर्ट की स्टेटस के बारे में जानते है।

सबसे पहले आपको  गूगल के सर्च इंजन में भारत सरकार द्वारा आधिकारिक PASSPORT वेबसाइट को लिखेंगे। नीचे पहला सर्च में वह आएगा। उसको क्लिक कर लेना है। वही पर  पासपोर्ट का वेबसाइट ओपन हो जाएगा । डेशबोर्ड में आपको Track your Application दिखाई देगा। उसको सेलेक्ट कर लेना है फिर नीचे कएक menu से, आपको select करना होता है ।type of application को वो भी बहुत से विकल्पों  से लिस्टेड होता है।  जो की वहीं लिस्ट किए गए होते हैं।

आपको क्लिक करना होगा कि आपका 15-digit file number और आपका date of birth । जिस format में पूछ रहा है उसी में लिखे और फिर आगे सबमिट कर दे। वही पर  आपको ‘Track Status’ लिखा हुआ दिखाई देगा। वही से आपके application की current status जानकारी आपके स्क्रीन के display पर जेनरेट होगी। और आप पता लगा सकते हैं कि आपके पासपोर्ट की स्थिति क्या है?

m Passport Seva App Tracking की मदद से Status कैसे चेक करें?

अगर आपको अपने passport की Status चेक करना चाहते हैं तो आप mPassport Seva app के मदद से आसानी से पता कर सकते हैं।  ये app आपको डाउनलोड करने के लिए  प्ले स्टोर के प्लाट्फ़ोर्म में मिल जाएगा और फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं।

 real-time updates कर के भी आप अपने application status के बारे में  इस app के माध्यम से कर सकते हैं। आपको बस इस app में अपना एक अकाउंट create करना होगा। इसको fill करने में आपको कुछ बेसिक details अपने बारे में सब्मिट करना होता है जैसे कि:

Application File Number और Date of Birth के साथ।

passport Application Status को offline कैसे चेक करें? 




आप बहुत तरीको से अपने passport को offline  track कर सकते हैं। कैसे हम  passport application status को offline से status चेक करते है आईये जानते है आसान शब्दों में। निचे दिए गए इन सभी ट्रिक को आप  Passport की status को चेक करने के लिए कर सकते हैं । वह इस प्रकार है:

National Call Centre:

 Passport को Offline status पता करने का सबसे बेस्ट तरीका है National Call Centre में call करके अपनी passport की स्थिति पता कर सकते है। Passport के लिए National Call Centre बिल्कुल फ्री रहता है इसका toll-फ्री नंबर है 18002581800 । आप सुबह 8:00am बजे से शाम 10:00pm बजे तक के बीच कभी भी आप बात कर सकते हैं। इसके माध्यम से  आप अपने total application की स्थिति की update ले सकते है। साथ ही Automated Interactive Voice Response (IVRS) की facility, भी शामिल है। यह 24/7 की सेवाएं देती है यानी हफ्ते के सातों दिन और चौबीसों  घण्टा अपनी सेवाएं प्रदान करती है। आप इसका इस्तेमाल जाहे तो non-working hours के दौरान भी कर सकते है।


Through SMS के माध्यम से:

आप अपने registered मोबाइल नम्बर से SMS भेज कर अपने passport की स्थिति जान सकते हैं। हर एक information आपको मैसेजिंग के माध्यम से पासपोर्ट की स्थिति देते हैं। बस मेसेजिंग में अपना नाम, Application File नम्बर और Date Of Birth लिख के  9704100100(मेसेजिंग हेल्पलाइन नम्बर) पर send कर देना है। कुछ ही मिनटों में पासपोर्ट office से Msg आएगा। उसमे आपके पासपोर्ट संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होगी।

Note प्लीज:

यह sms सर्विस सेवा नेशनल कॉल सेंटर की तरह Free नहीं है।

Through Helpdesk :

इसका मतलब यह हुआ कि आपको Passport Seva Kendra (PSK) जा के अपने पासपोर्ट की स्थिति मालूम कर सकते हैं। साथ में आप चाहें तो उन्हें email के ज़रिए contact कर सकते हैं। इस माध्यम से  आप अपने passport application status की जानकारी  मिलने में आपकी मदद हो सकती हैं।

क्या passport चेक करना आसान होता है?

इसका उत्तर है जी हाँ बिल्कुल। पासपोर्ट की स्थिति चेक करना बहुत मुश्किल का काम नहीं है। इसके लिए मैंने पूरी जानकारी आपको ऊपर के आर्टिकल पहले ही बता दिए हैं।

क्या SMS द्वारा passport का Status चेक कर सकते है?

हां बिल्कुल। आपको बस एक massage भेजना है जिसे हम Status file नम्बर(9704100100) कहते है। इसके माध्यम से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Passport सही समय पर न आए तो क्या करें?

अगर आपकी पास passport सही समय पर नहीं पहुचती है तो आप पहले status चेक को चेक करे। अगर वहाँ ठीक है और डिलीवरी कर दिया है तो फिर आप च अपने निकटवर्ती Passport कार्यालय में जाकर उनसे अपने passport के बारे में  सम्पर्क करके ले सकते है। कभी कभी ऐसा होता है कि डाकिया सही पते में नहीं पहुँच पाती है या पहुचाने में देर करती है।


साधना टेक्नोलॉजी


आपने आज क्या सीखा:

मैं आशा करती हूं कि आपको मेरी यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अपना पासपोर्ट के status को कैसे चेक किया जाता है। इस लेख से शायद आपको इसका जवाब मिल गया होगा। जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही ख्वाहिश रहती है कि पाठक को अपनी पासपोर्ट के status कैसे चेक किया जाता है। इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे कि पाठक को किसी दुसरे sites या internet में इस तरह के article के सन्दर्भ में खोजने की कष्ट न उठाने पड़े।

इससे आप पाठको की समय की बचत हो और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जाये।यदि आपके दिल में इस article को प्रति कोई भी सवाल हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होने की आवश्यकता है तो आप नीचे comments लिख में सकते हैं.

अगर आपको यह आर्टिकल पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें हिंदी में। आपकी मदद हुई है या कुछ सीखने को मिला है तो प्लीज my स्वीट friends इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, व्हाट्सअप ग्रुप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, Twitter आदि पर share करके मेरा मनोबल को बढाइये ताकि मैं और अच्छे अच्छे आर्टिकल आपके बीच ला सकू। 


      साधना टेक्नोलॉजी 🔎🔎

Comments