Skip to main content

Featured

Barbie review: if you Hate Barbie This film Is For You, if you Love Barbie This movie Is For You

  Barbie  review : if you  Hate Barbie This  film  Is For You,  if you  Love Barbie This  movie  Is For You "i am a Barbie lady, inside the Barbie international" The day is ultimately right here! Barbie is in the end out for the target market to peer and it's miles an absolute cinematic gem. everything you ever hated about the Barbie doll is inside the movie and the whole lot you loved approximately the Barbie doll is within the film. Greta Gerwig's directional approximately the long-lasting doll is simply tremendous, Margot Robbie as Barbie is just extraordinary and Ryan Gosling as Ken is absolutely brilliant. the extra superstar cast of the film is also simply first rate. The Barbie film is nothing like we've got ever visible before, the writing, the comedic timing, the emotions, the satire, the mocking of actual-global problems, you name it, its there. The Barbie doll might be considered as a lady's toy however this film have to without a ...

(2021) Affiliate Marketing क्या है और कैसे करे? पूरी जानकारी

 

Affiliate marketing क्या है?

What is Affiliate Marketing in Hindi? 


साधना आर्टिकल



Affiliate मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है?

How to Make Money from Affiliate Marketing in Hindi? 

Kya aap kuch new topic के बारे में janna chahenge hai ki Affiliate Marketing kise kehte hai aur kaise log affilate se kaam kar ke lakho doller earn  krte hai to is post me hum sahi bate btane ja rhi hu।Affiliate marketing क्या hai or esse aap kaise पैसा jor skte hai.


Affiliate marketing को ले कर आपके दिमाग में बहुत सारे doubts होते है। आज के इस लेख में हम  Affiliate marketing के ऊपर डिसकस करेंगे. अभी  का समय तो कंप्यूटर, इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटिंग का time है.ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड नम्बर एक पर है और ये काफी स्पीड से मशहूर होता जा रहा है इसलिए बहुत से यूजर ऑनलाइन कारोबार करने में जी जान लगा रहे हैं और कुछ e- commerce site और अपना personal blog बनाकर पैसे कमाने का प्रयास कर रहे हैं। बहुत से लोग काफ़ी समय से online business करते हैं उन लोगों को affiliate marketing के बारे में जरुर बहुत कुछ पता होगा या तो फिर जानने का प्रयास करते होगें। बहुत से अपना पेर्सनॉल blogger अपने blog में इसका इस्तेमाल करते होंगे और कुछ तो blogger ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल अपने blog में नहीं करते होंगे, इसके बहुत से रीज़न हो सकते हैं। जैसे कि या तो उन्हें पहले से ही affiliate marketing के बारे में ज्यादा नॉलेज प्राप्त नहीं होता होगा या तो फिर वह यह सोचकर हिचकिचाते होंगे कि इसका इस्तेमाल अपने blog में करने में सही नहीं होगा या बहुत कुछ, उसका दिमाग़ है। कुछ भी सोच सकता है।

आज इस बेहतरीन आर्टिकल में मैंने आपको बताऊंगी कि affiliate मार्केटिंग क्या होता है? इसके बारे में इसलिए बताने वाली हूँ जिससे जो नए bloggers है, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है उन्हें affiliate marketing के बारे में मालूम हो जायेगा और जिन blogger या conntent wrriter  थोडा बहुत कुछ मालूम है और इसका इस्तेमाल करने में बहुत ज्यादा हिचकिचाते हैं उन्हें भी इसका फ़ायदा मिलेगा। साथ ही इसके  बारे में बहुत अच्छी जानकारी मालूम होगी। आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना होगा जिससे आपको Affiliate Marketing से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके। अच्छे लगे तो इस आर्टिकल को आप अपने social मीडिया प्लेटफ़ॉर्म(व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और ट्विटर आदि) में शेयर कर देना। चलिए शुरू करते हैं इसके बारे में क्या है affiliate मार्केटिंग...

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?


What is Affiliate Marketing in Hindi


Affiliate marketing ek ऐसा सीढ़ी है जिसके वजह se ब्लॉगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के माध्यम से बिक्री करता है।जिस कंपनी के प्रोडक्ट कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग में बेचता है तो वह कपनियां ब्लॉगर को कमीशन के तौर पर कुछ पैसे देते हैं। यह कमीशन प्रोडक्ट पर निर्भर रहता है।कुछ  product में 50% ,60%  या ज्यादा से ज्यादा 90% रहता है। depend करता है कि उसके पास  किस type के product है जैसे अगर सॉफ्टवेयर कंपनी है तो सॉफ्टवेयर कम्पनी के app या hosting प्लान $10 से 500$ तक होती है। fashion and lifestyle categories पर ज्यादा होती है परन्तु इस प्रोडक्ट का रेट ज्यादा होती है। lifestyle या fashion का starting price $99 होती है। और sell के chance बहुत कम होती है। कियोंकि फिलिपकार्ड और अमेज़ॉन है तो आपके पास से कियों खरीदेगा। और electronics product पर बहुत कम commission है। मैं आपको सॉफ्टवेयर कम्पनी को बेचने का मशवरा दूंगी कियोंकि इसका प्राइस बहुत कम है और ज्यादा खरीदने का चांस है। लोगों को कुछ नया लगता है और टेक्नोलॉजी का दौर है।

किसी भी तरह के products को अपने वेबसाइट या  ब्लॉग में permote कर सकते हैं। लेक़िन आपके पास ऐसा ट्रैफिक होना चाहिए जिसमें daily आपके blog, वेबसाइट या ग्रुप में 5000 visit आते है। इससे फायदा यह होगा कि कोई तो ऐसा बंदा होगा जिसकी आपकी प्रोडक्ट की need होगी। वह खरीदेगा और आपका इम्प्रेशन ya मनुबल बढ़ेगा। अगर आपका website या ग्रुप नया है और उसमे कम visitors  हैं तो products का प्रोमोट न करे। इससे आपको फायदा नहीं होगा।  इसलिए बेहतर होगा की आप affiliate products को तभी अपने blog / ग्रुप में प्रचार या प्रोमट करे, जब आपके blog, वेबसाइट या ग्रुप  में visitors ज्यादा होने लगें। अगर आपको लगे मैं sell कर लूंगा तो आप कर सकते हैं।

दूसरा सवाल -

Affiliate मार्केटिंग कैसे काम करता है?

ये सवाल का जवाब उन लोगों पर परफेक्ट बैठती है जो काफी समय से  Online field से जुड़े हुए हैं। यदि आप मन बना लिये है कि affiliate start करना चाहते हैं तब तो आपके लिए Affiliate Marketing कैसे काम करता है? क्या करना पड़ता है? इसके लिए affiliate marketing के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक  है।


अगर कोई product based company या organization अपने products की sale ज्यादा sell की जरूरत है तब वह  अपने products को promote करना चाहती है। इसीलिए वह कपनियां अपना affiliate program शुरू करते है. Affiliate Marketing का business Commission Based है इसलिए कि कोई भी व्यक्ति बिना पैसे के उसके प्रोडक्ट का प्रचार नहीं करेगा।

जब कोई भी व्यक्ति या कोई blogger या वेबसाइट owner और कोई ग्रुप admin उस कंपनी के affiliate  program को join करता है, तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला company या organization उसे अपने group , ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कंपनियां उसे कुछ बैनर या लिंक देती है। 

इसके बाद वह ग्रुप admin, blogger अपने blog या website या ग्रुप admin  उस लिंक या banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना शुरू कर देता है। ऐसा इसलिए करता है कि blogger या website owner और ग्रुप admit के पास में बहुत सारा visitors daily पहुँचते हैं। जब कोई व्यक्ति उसके लिंक  पर क्लिक करता है तो वह कंपनी के Product Based Companese के websites में पहुँच जाता  है और product को  खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस group एडमिन, bloger, website owner को इसके बदले में  कंपनी के तरफ से कुछ commission दी जाती है।

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण बातें।

इस marketing में कुछ ऐसे terms& condition का शामिल इस्तमाल होता है जिनके विषय में हम सभी को जानना बहुत ही जरुरी होता है ताकि आपको कुछ और जानकारी मिले।

1. Affiliates :

Affiliates हम उसे कहते है जब व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने blog या website और groups  पर promote करते हैं. ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है। उसे affiliate कहते हैं।

2. Affiliate Market place :


जब कोई companies अलग-अलग तरह के categories में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है.

3. Affiliate ID :


Affiliate id एक unique ID होता है । कंपनी के affiliate program की sign up करने पर प्राप्त होता है. Affiliate Programs के द्वारा हर  Affiliate को एक unique ID दी जाती  है, जो Sales में जानकारियां जुटाने में काम करती है. इस ID के मदद से bloger, group admit और wesite owner अपने Affiliate account में login कर कर पाते हैं।

4. Affiliate Link :


affiliate link उसको कहा जाता है जब कोई affiliates को कंपनी दुवारा product को प्रमोटिंग करने के लिए दी जाती  हैं। इन्ही links click के जरिये  Visitors किसी product website पर जाती हैं, और प्रोडक्ट खरीदते है. इन links के द्वारा ही Affiliate program चलाने वाले sales को track के नाम से जाना जाता है।

5. Commission :


जब एक बार successful selling हो जाती है। वह Amount उस affiliate को दी जाने वाले राशि को commission कहा जाता है. यह amount Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से दी जाएगी। यह sale पर कुछ percent शामिल हो सकती है या पहले से  कोई राशि fixed होगी। आप terms and condition से पढ़ सकते हैं कि आपको एक sell से कितना commission मिलेगा।

6. Link Clocking :


अक्सर Affiliate links लंबे होते हैं और कभी यह दिखने में थोड़े अजीब लगते है। इसलिए ऐसे links को URL shortners का इस्तमाल करके छोटा या अपना मनपसंद लिंक बनाया जाता है जिसे Link Clocking कहते हैं।

7. Affiliates मैनेजर :


कुछ Affiliate programs में Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सही सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ मैनेजर हायर किये जाते है। वही Affiliate मेनेजर कहलाते हैं।

8. payment Mode :


Payment पाने की तरीके को Payment Mode के नाम से जाना जाता हैं। इसका अर्थ है कि वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जाती है। यह बहुत सारे अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं. जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal, payneer ।

9. Payment Threshold :

 

Affilaite Marketing में affiliates को कुछ commision दिया जाता है जब वो कुछ minimum sale ला के देता है। कुछ sale करवाने के बाद ही आप payment earn करने लायक बन जाते है। इसी को इस फील्ड में payment threshold कहते है। अलग-अलग programs की payment threshold की amount अलग-अलग हो सकती है। आपको उस कंपनी के terms&condition में मिल जाएगी।




साधना आर्टिकल



Affiliate मार्केटिंग से हम पैसा कैसे कमाएंगे?

आज के वर्त्तमान समय में affiliate marketing से बहुत से व्यक्ति जुड़े हुए हैं और बहुत अच्छी खासी income भी जेनरेट कर रहे हैं। affiliate market के जरिये से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। Affiliate marketing se income जनरेट करने के लिए हमें सिर्फ़ कोई भी एक affiliate program में जाकर register करना होता है। Register करने के बाद affiliate program द्वारा दिए गए ads और products के link को हमें अपने sources( blog, website, groups) पर add करना होता है। हमारे sources पे आने वाले कोई भी व्यक्ति जब उस ad पर click करके product को खरीदता है तो हमें कंपनी के owner से उसका commission मिलता है।

यह आप सोच रहे होंगे कि ये affiliate program कौन सी कंपनी ऑफर करती है। तो इसका जवाब यह है कि गूगल पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो affiliate program प्रतिदिन ऑफर करती है उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो इसके नाम निम्न है।

amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, etc. और भी बहुत से है। गूगल में search करोगे तो मिलेगी।

इस तरह के कंपनी Affiliate Program ऑफर करती है । आपको सिर्फ register करना होगा। कंपनी के साथ जुड़ते हैं और उनके products को choose करके अपने source पर  link या ads को add करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यह बात जान ले सिर्फ sign up या register करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी पैसा नहीं देगी। आपको sell ला के देना पड़ेगा।

आपको पता करना पड़ेगा कि कौनसी कंपनी affiliate program की service दे रही है। इसका पता आप google में search करके मालूम कर सकते हैं। आपको सर्च कैसे करना है जैसे किसी एक कंपनी का नाम लिखिए जैसे मान लीजिये।

snapdeal और उस नाम के साथ affiliate जोड़ दे और google में search करिए। अगर वो कंपनी affiliate program ऑफर करेगी तो आपको उसका link  मिल जायेगा और आप आसानी से उस कंपनी के साथ जुड़ सकेंगे, लेकिन किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले आपको terms and conditions पढ़ना जरूरी है ताकि आप जानोगे कि एक सेल में commission कितना है।


Affiliate Program से पेमेंट कैसे मिलता है?

यह भिन्न भिन्न प्रकार के affiliate program पर निर्भर करता है की वो अपने affiliates को payment देने के लिए कौन से मेथड को support करता हैं। अभी तक तो लगभग सभी program payment के लिए bank transfer और PayPal का प्रयोग कर रहे हैं। Affiliate program में ऐसे कुछ terms होते हैं जिसके वजह से Affiliate को Commission दिया जाता है जैसे

(1) CPM (cost per 1000 impressions): 


 यह एक प्रकार का amount है जो merchant दुवारा (यानी कि प्रोडक्ट के मालिक दुवारा)  affiliate को अपने source(blog, website ya groups) के page पर लगाते है।  अगर products के ad पर 1000 views हुआ तो merchant affiliate आपको कुछ commission देता है।

2) CPS (Cost per Sale) :


यह amount affiliate को तब मिलता है जब कोई व्यक्ति products बेचता है। जितने ज्यादे लोग products को खरीदता। उतना base पर हर एक खरीदारी पर affiliate को commission मिलता है।

3) CPS ( Click per sell) :


जब कोई भी व्यक्ति अपने blog या website पर लगाये हुए advertisement, text, banner पर visitor click करता है। तो  उस affiliater को कुछ commission मिलता है।


क्या Affiliate Marketing और गूग्गल Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?

जवाब है हाँ, affiliate marketing से आप Google Adsense की तुलना से ज्यादा और बहुत ही वकम समय में ही पैसे कमाई करते हैं। यह Google Adsense के terms of service के खिलाफ बिलकुल भी नहीं होता है ।क्यूंकि गूगल ने इसे खुद लाइसेन्स दिया है। यह legal है। आप निश्चित रूप से अपने blog या फिर वेबसाइट में दोनों एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Adsense का approval पाने के लिए बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमें affiliate marketing का इस्तेमाल करने के लिए adsense के मुकाबले कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता। इसलिए ज्यादातर वेबसाइट owner या blogger से पैसे कमाने के लिए affiliate marketing no.1 पसंद हैं। जितना ज्यादा product अपने वेबसाइट या blog से sell करेंगे उतनी आपकी income होगी।

आप अपने blog में related products का add लगा कीजिए ताकि आपको ज्यादा मुनाफा होगा। मेरा मतलब है की अगर मान लो  blog का content gadgets से है तो उसी से रिलेटेड ads का इस्तेमाल करे। इससे यह होगा कि आपके visitors आपके ads पर click करेंगे और Cost per click के माध्यम से ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं।


पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स कौन सी है?

गूग्गल में वैसे तो आपको बहुत सारे affiliate marketing companies शामिल है लेकिन मैं आज आपको कुछ इम्पोर्ट popular और best companies के बारे में शेयर कर रही हूं जिससे कि आपको ज़्यादा commission अर्जित कर पाएंगे।

किसी भी affiliate program को join करने से तब तक आपको उसका फायदा नहीं मिलेगा, जब तक कि उस program से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त न कर लो। आप किसी company के affiliate marketing program के बारे में जानने का मन करे तो, आप  गूगल search engine पर company के नाम के आगे affiliate लिख कर search कर देना है और अगर उस कंपनी का affiliate program होगा तो search results में सारा चीज़ affiliate से related show हो जाएगा।

Best Affiliate marketing Sites --


1. Commision Junction


2. eBay


3. Snapdeal Affiliate


4. Amazon Affiliate


5. Clickbank


Affiliate marketing के sites को जॉइन कैसे करें?

अगर आप मन बना लिए है कि Affiliate Marketing Sites को join करना हैं तो ये आप बड़ी ही सिम्पल तरीकों से कर सकते हैं। आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा।

निचे में,  मैंने आप लोगों के लिए Amazon की Affiliate join करने के लिए demo दे कर समझा रही हूं ताकि आप समझ सकें कि कैसे affiliate marketing जॉइन करते हैं।

सबसे पहले आप amazon के affiliate प्रोग्राम में  जाएंगे। वहाँ पर एक new एकाउंट create करेंगे। उसमे आपसे कुछ basic infomation मांगी जाएगी। जैसे की –

नाम --

पता --

ईमेल आईडी --

मोबाइल नंबर --

पासवर्ड सेट अप --

पैन कार्ड नम्बर--

एकाउंट नम्बर(जिसमे आपका कमीशन आएगा) --

सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद जब आप register करते है तो कंपनी आपके इंफॉर्मेशन को check करते हैं। उसके बाद आपको confirmation mail के जरिये आपके mail me otp send करती है। email confirmation mail से otp को add कर लेना है और submit पे क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका एक सक्सेस  registeration कम्पलीट हो जाती है। 

अब आप आराम से अमेज़न के affilater Register में लोग इन कर सकते हैं। आप जब login करेंगे तो आपके सामने एक dashboard दिखाई देगा। निचे बहुत से प्रोडक्ट होंगे। आपको जो लगे कि मैं यह प्रोडक्ट sell कर सकता हूँ तो आप उस प्रोडक्ट को choose कर ले और उसी प्रोडक्ट में affiliate links होंगे। उसको कॉपी कर कर ले। अब उस लिंकः को अपने अनुसार कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म में प्रचार प्रसार करे। इस क्रम के बीच कोई भी आपके भेजे गए लिंकः को क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो बस आपकी निकल पड़ी । आप आराम से घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते हैं। बस आपको मेहनत करना होगा।



साधना आर्टिकल



Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर लोगों दुवारा पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions in Hindi)

अभी हम कुछ ऐसे FAQ (Frequently Asked Questions) के बारे में बताएंगे जो की लोग अक्सर जवाब internet में खोजते हैं। तो चलिए Affiliate Marketing के बारे में इतना सबकुछ जानते है। कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे। जो आगे चलकर आपके Affiliate Career के लिए अच्छा साबित होगा।

क्या Affiliate Marketing और गुगल adsens को एक साथ जोड़ सकते है?

जी हाँ आप कर सकते हैं, Affiliate Marketing और Adsense का इस्तेमाल। बहुत से लोगो ने अभी तक  Affiliate Marketing और गुगल adsens से बहुत अच्छी इनकम जनरेट किये हैं।  यदि आप review जैसे ब्लॉग बनाते हैं।

क्या affiliate marketimg के लिए website का होना जरूरी है?

नहीं कोई बेहद जरूरी नहीं हैं, परंतु हाँ अगर आपके पास यह source मौजूद है तो Affiliate Marketing से पैसे कमाने यह source बहुत ज्यादा हेल्प करेगी। क्यूंकि आपको visitors खोजने की जरुरत नहीं होती बल्कि वो खुद ब खुद आपके blog मे विजिट करते हैं । और लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदते हैं।

क्या सभी आर्गेनाइजेशन या कंपनिया Affiliate program ऑफर करती है?

कहना मुस्किल है की सभी companies affiliate program ऑफर करेगी, लेकिन नॉर्मल ली सभी बड़ी companies ये program offer करती आ रही है यदि आप company के affilate program के विषय में जानना चाहते हैं तब बस आपको गूग्गल में सिंपल तरीक़े से  company + affilite को search कीजिये और आपको उसके विषय में सभी जानकारी search result में आसानी से मिल जाएगी।

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई कॉर्स करना पड़ता है?

जी बिलकुल नहीं, आपको बस Affiliate marketing field में  knowledge होनी चाहिए. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ऐसे आप youtube, websites और blogs के माध्यम से Affiliate Markting के विषय में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या Affiliate Program Join करने के लिए फीस लगती है?

लगभग सभी Affiliate Program free होती है यदि आपसे कोई पैसों की demand करता है तो यह भूल न करें। क्यूंकि ये हमेशा free होती है।

Affiliate marketing में कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह तो आप पर निर्भर करता है की आप कितने visitors को इस program की तरफ अपनी ओर खिंचते हैं और उनसे कितनी सेल्स अर्चित करवा पाते हैं। जितना ज्यादा आप sales करावाते हैं उतना आपको  commission मिलता है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है आपके visitors का आपके ऊपर विश्वास  होना अत्यंत जरूरी है। आप जो प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे वह प्रोडक्ट सही और काम की होनी चाहिए।

Affiliate program में pyment कब मिलेगा?

Sell के कुछ घंटों के पश्चात आपके वॉलेट में send कर दिया जाता है, अगर pyment नहीं आया या कुछ फंस गया है तो आप उस Affiliate Company के support team से contact करना करे और अपना प्रॉब्लम बताये.। क्यूंकि कई बार  company policies के चलते कुछ समय के लिए affiliates के payment लेने के लिए भीड़ जमा हो जाती है। और सब को बारी बारी सेंड करने में कुछ समय लगती है। इसमें ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आपके payment देर में आएगा सही मगर आपको मिलेंगा जरुर।

Affiliate Program जॉइन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान दे।

. Payment method क्या  है?

. Affiliate control panel है या नहीं।

. उसमें banners मौजूद हैं या नहीं।

. क्या Tax form की जरुरत होती है या नहीं?

. क्या Promotional matter में सुविधा उपलब्ध है?


. कितनी Minimum payout उपलब्ध है?

इन सभी कंडीशन के बारे में जानना अति आवश्यक है । क्योंकि अगर यह सब पता रहेगा तो आगे आपको दिक्कत नहीं होगा। जैसे कि मान लो कोई प्रोडक्ट को सेलेक्ट करते हैं और उसका मिनिमम payout लगभग $1000 है। आपको दिमाग लगाना पड़ेगा कि अगर इस एफिलिएट को  आप प्रमोट करेंगे और सेल करेंगे। और जो कमीशन मिलेग। और सोचोगे कि निकाल लेंगे तो नहीं होगा कियोंकि आपके afiliate का payout $1000 है। इसका मतलब है कि जब तक आप$10000 तक earn नहीं  करेंगे तब तक आप money निकाल नहीं पाएंगे। इसलिए दोस्तों ऐसे program को join करे जिसमे मिनिमम 100$ से 200$ हो। 

important tips:


अगर आप बहुत बड़े और फेमस ब्रांड्स के साथ जुड़ते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ा lucky एडवांटेज से साबित होगा आपके affiliate marketing program के लिए।

आपने मेरे आर्टिकल में क्या सीखा।

यह एक affiliate मार्केटिंग का लेख था जिसके जरिये से आप ऑनलाइन पैसे कमाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मेरा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, प्लीज यार एक कंमेंट तो बनता है ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने को मिलेगा और कुछ ग़लती होने पर सुधारने का मोका मिलेगा। मेरी उत्त्सुकता को बढ़ाने के लिए  कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे  फ़ेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम, Google+ और Twitter इत्यादि पर share करे। मैं इसी तरह आर्टिकल के जरिए आपकी मदद करता रहूँ।


      साधना टेक्नोलॉजी ✍️✍️

Comments