Skip to main content

Featured

Barbie review: if you Hate Barbie This film Is For You, if you Love Barbie This movie Is For You

  Barbie  review : if you  Hate Barbie This  film  Is For You,  if you  Love Barbie This  movie  Is For You "i am a Barbie lady, inside the Barbie international" The day is ultimately right here! Barbie is in the end out for the target market to peer and it's miles an absolute cinematic gem. everything you ever hated about the Barbie doll is inside the movie and the whole lot you loved approximately the Barbie doll is within the film. Greta Gerwig's directional approximately the long-lasting doll is simply tremendous, Margot Robbie as Barbie is just extraordinary and Ryan Gosling as Ken is absolutely brilliant. the extra superstar cast of the film is also simply first rate. The Barbie film is nothing like we've got ever visible before, the writing, the comedic timing, the emotions, the satire, the mocking of actual-global problems, you name it, its there. The Barbie doll might be considered as a lady's toy however this film have to without a ...

OBS Studio एक अच्छा वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग सॉफ्टवेयर है

OBS STUDIO के बारे में बेसिक नॉवलेज।


Sadhna Technology


What is OBS STUDIO In hindi।

होता क्या OBS STUDIO ।


Obs स्टूडियो एक रिकॉर्डिंग apps है। इसके जरिये हम अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर  में एक बेहतरीन और अच्छी क़्वालिटी का वीडियो क्रिएट करते हैं। यह aaps आपको आसानी से प्ले स्टोर में डाऊनलोड कर सकते है। या फिर आप Filehippo की website में मिल जाता है। वहाँ से भी डाऊनलोड कर सकते हैं। इसका लिंक ये ब्लू कलर में रहा... https://filehippo.com/

इसको क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट में ले जाएगा आप वहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं।  इसके बाद आपको कुछ basic इन्फॉर्मेशन देना होगा जैसे email/ मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि।  इसमे खास बात यह है दोस्तों आपको kabhi भी watermark देखने को नहीं मिलता है। जिससे आप 100% pure वीडियो बना सकते हैं।

फ्रेंड्स वीडियो रिकॉर्डिंग होती है साथ ही आप only audio रेकॉर्डिंग करना पसंद करते हैं तो वह भी कर पाएंगे। सिर्फ आपको mic को on करना न भूले। नहीं तो नहीं होगा। क्योंकि दोस्तों mic में हमारा audio क्लिप रिकॉर्ड होता है। ये तो आप सब को तो पता है। जब आप mic को को add करते है तो  वीडियो के साथ audio भी रिकॉर्ड होगी।

रिकॉर्ड करने से पहले आपको कुछ basic सेटिंग्स भी करना है जैसे source ऑन करना, plus icon ko क्लिक करना, वीडियो audio की क़्वालिटी सेटिंग्स करना और वीडियो कैप्चर को अपने अनुसार ratio दे। यदि आप वीडियो में image को add करना है तो अपने चॉइस अनुसार  image सेलेक्ट करे। सभी सेटिंग्स करने के बाद एक बार अच्छी तरह से जरूर देख ले। फिर आप सेव कर ले। अब आप वीडियो रिकॉर्ड शुरू करे।


OBS Studio के कितने Features होते हैं।

OBS studio के निम्नलिखित Features है:

1. OBS स्टूडियो multiple theme

अगर THEME अच्छी न होना तो वीडियो की क्वालिटी अच्छी नही होती है। ये तो जमीनी हकीकत है। OBS स्टूडियो में आपको 30+ THEME फ्री में मिलता है। साथ ही साथ आप जाहे तो प्रजेस भी कर सकते हैं। इसकी थीम के बारे में YOUTUBER की राह अभी तक पॉजिटिव ही रहा है।

2. Powerful configuration option

हर एडिटर या creater अक्सर search करते हैं कि screen recording apps में  कितने तरह के configuration option  है और powerful है की नहीं। इसी तरह OBS स्टूडियो में आपको powerful configuration option के feature को देखने को मिलते हैं। जो आपके वीडियो को ओर भी बेहतर बनाने का करती है।


3. एक्सीलेंट intuitive audio mixer

इस aaps में मुझे सबसे अच्छी फीचर इसकी ऑडियो मिक्सईसिंग लगा। क्या बोलूं दोस्तों इसकी मिक्सईसिंग लाजवाब है। sound truck आपका दिल चुरा लेगा। गजब की feature है। आप मेरी बात मत मानिए आप एक बार इसकी ऑडियो मिक्सर की feature जरूर देखिएगा। उसके बाद हमे अगर  कमेंट कर के नहीं बोलियेगा तो मैं आर्टिकल की दुनिया को छोड़ दूंगी।


4. Multiple video sources Filters

अगर इसकी वीडियो sources की बात करे तो आप कई तरह के डिज़ाइनदार वीडियो create कर सकते हैं। यहाँ आपको multiple प्रकार से12 तरह के एक से बढ़कर एक filters दिया हुआ है। जो आप वीडियो बनाएंगे उसको aap कई तरह के डिज़ाइन में कन्वर्ट कर sakte है। जिससे आपकी वीडियो की लुकिंग कुछ अलग ही दिखाई देगी।


5.video editing, Captureing and real time Audio

आप  वीडियो रिकॉर्डिंग कर लिए और अगर उसी apps में एडिटिंग का feature रहे तो है ना सोने पे सुहागा। OBS Studio में रिकॉर्ड करने के बाद आपको अलग apps से editing करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही साथ time का कोई लिमिट नहीं है आप जितने देर चाहो वीडियो वीडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं। 


6. Video steam

OBS studio में आपको video steam की feature मिलता है। जिसके वजह से आपके यूजर अंत तक बने रहेंगे। कियोंकि वीडियो steam के कारण आपकी वीडियो दिखने में अच्छी लगती है। 


7. Browser की feature

इस apps में ब्राऊज़र की feature दिया है। आप वीडियो कम्पलीट करके डायरेक्ट किसी भी site में शेयर कर सकते हैं। आपके पास यूट्यूब channel होगा। यहाँ से शेयर कर सकते हैं। या इंस्टाग्राम में शेयर कर सकते है। और कुछ अधिक जानकारी के लिए सर्च भी कर सकते हैं।


8. Window capture

अगर आपके पास लैपटॉप है या कंप्यूटर है तो आप इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं। इसमे window कैप्चर उपलब्ध है। इसके जरिये से आप कुछ भी screen शॉट ले सकते हैं। मान लो आपको अपना ही वीडियो का कुछ हिस्सा कैप्चर करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं।


थैंक्स दोस्तों कैसी लगी आपको मेरी पोस्ट। अच्छी लगी तो प्लीज शेयर करे, कमेंट करे। इससे जुड़ी कोई भी, किसी तरह सवाल जवाब करना चाहते हैं तो आप बे छिछक कर सकते हैं। आप सब मुझे इसी तरह सपोर्ट करते रहिये। मैं आशा करती हूं कि हमेशा आर्टिकल के जरिए  आप सब लोगों की मैं मदद करती रहूंगी। love u guys

    

   💐💐  साधना टेक्नोलॉजी💐💐









Comments