Skip to main content

Featured

Barbie review: if you Hate Barbie This film Is For You, if you Love Barbie This movie Is For You

  Barbie  review : if you  Hate Barbie This  film  Is For You,  if you  Love Barbie This  movie  Is For You "i am a Barbie lady, inside the Barbie international" The day is ultimately right here! Barbie is in the end out for the target market to peer and it's miles an absolute cinematic gem. everything you ever hated about the Barbie doll is inside the movie and the whole lot you loved approximately the Barbie doll is within the film. Greta Gerwig's directional approximately the long-lasting doll is simply tremendous, Margot Robbie as Barbie is just extraordinary and Ryan Gosling as Ken is absolutely brilliant. the extra superstar cast of the film is also simply first rate. The Barbie film is nothing like we've got ever visible before, the writing, the comedic timing, the emotions, the satire, the mocking of actual-global problems, you name it, its there. The Barbie doll might be considered as a lady's toy however this film have to without a ...

जान लो इन सॉफ्टवेयरो के बारे में, फायदे ले रहे है 10 लाख यूजर

 AZ Screen Recorder क्या है। पूरी जानकारी हिंदी में।

WHAT IS AJ SCREEN Recorder।





दोस्तों कभी- कभी मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर में स्क्रीन रेकॉर्ड या वीडियो editing के लिए या यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको एक स्क्रीन recorder की आवयश्कता जरूर पड़ी होगी। लेकिन जब हम कोई भी स्क्रीन recorder डाऊनलोड के लिए play store में सर्च करते हैं तो ढेर सारी apps आ जाती है। आप डिसाइड नही कर पाते है कि कौन अच्छा रहेगा। बहुत सारे apps फ्री होते हैं या फिर पेड वाला। अगर आप फ्री वाला डाऊनलोड करते है तो कुछ ही फ़ीचर होता है। साथ ही साथ watermarkआ जाता है। वीडियो में apps का लोगो भी add रहता है। इससे आपको मज़ा भी नहीं आता होगा। हम सब को तो फ्री वाटर मार्कर चाहिए जिससे हमारे वीडियो की क्वालिटी अच्छी लगे। लेकिन बिना water mark के कोई apps नहीं मिलता है। पर दोस्तों में आपके बीच एक जबरदस्त सॉफ्टवेयर शेयर करूँगा जिसमे आपको screen record करने में आपकी मदद करेगी।

AZ Screen Recorder ...

Az Screen recorder एक बेहतरीन apps है। ये सिर्फ स्क्रीन को रिकॉर्ड नहीं करता बल्कि इसके मदद से आप लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है। ये apps आसानी से आपको play store में मिल जाएगा। डाऊनलोड करने के बाद आपको बहूत सारे फ़ीचर देखने को मिलता है। आप अपने जरूरत के हिसाब से customize या सेटिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ खास बात यह है कि दोस्तो इसके customization में रेज़ोल्यूशन का सेटिंग दिया है जो यह 240 से 1920 तक देखने को मिलता है। अगर आप मोबाइल पे रिकॉर्ड करना चाहते है तो यह आपके लिए लाजवाब रहेगा। क्योंकि फ़्रेंड्स इसकी वीडियो क्वालिटी बहुत ही शानदार है। इसका जो frame rate है, वह है 20fps से 60fps तक है और साथ ही इसका bit rate 20mbps है।

अगर आप खुद का वीडियो बनाने की सोच रहे हैं तो यह apps आपके लिए फायदेमंद होगी। जैसा कि कुछ लोग vlog बनाते है। या फिर कुछ लोग ट्यूशन क्लास देते हैं। आप चाहे तो इसका फायदा ले सकते हैं। इसमे आप क्लास करवाने के दौरान लिख कर या drawing करके अपने स्टूडेंट्स, यूज़र्स को समझा-बुझा सकते हैं। Az sreen recorder टोटली मुफ़्त है।

इसके फ़ीचर की बात करे तो other जितने भी apps है। इसके तुलना में बहुत कम है। चलिये जानते हैं कि इसके अंदर आपको क्या-क्या मिलता है।

1. हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग

जी आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इसकी रेकॉर्डिंग की क्वालिटी जबरदस्त आकर्षण है। इसमें आपको क्वालिटी 240p से 4k तक मिलेगा। जो आपकी वीडियो की सुदंरता को बढ़ाता है।

2. Wifi Transfer

इसमे खास बात यह है कि आपको wifi transfer की सुविधा मिलती है। जिसमे आपको clsses देने या vlog बनाने में आपकी मदद होगी।

3. Live Streaming tools

इसकी जो live streaming की quality है। उसको यूजर काफी पसंद करते है। क्योंकि इसमें स्टूडेंट्स को या अपने suscriber को समझने में आसान होती है।

4. Video Editing

आप कितने भी अच्छे वीडियो क्यों न बना ले। वीडियो editing अगर सही नहीं है तो लोग आधे देख के भाग जाते है। तो ये जरूरी है कि आप ऐसे editing करे जिससे suscriber आपके वीडियो में अंत तक जमे रहे। इसलिए इस एप्प में editing पर बहुत काम किया गया है। इसमे आप 100 तरह के वीडियो को editing कर सकते है। चाहे एनिमेशन हो या facts realeted editing क्यों न हो। AZ screen Recorder में मौजूद हैं।

4. No Root Nedded की feature

बहुत से paid या unpaid apps में Root की feature में बहुत परेशानी करनी पड़ती है।जिससे हम उपसेड हो जाते है। बिना root वाले apps चाहते है। ये apps बिना root वाले feature से बना है। इसका फायदा आप ले सकते हैं।

5. No time limit recording

Az Screen recorder में कोई भी समय का लिमिट नही है आप जितना चाहो ,जितनी देर चाहो वीडियो\ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। बिना किसी रुकावट के।

6. Fix green screen

बहुत ही कम apps में green screen की फ़ीचर होता होगा। परंतु screen रिकॉर्डिंग बेहतरीन bnane के लिए हमे green screen की भी जरूरत पड़ती है। AZ screen recorder में ये फ़ीचर बिल्कुल मुफ्त में हमे प्रोवाइड करवाता है।

7. Magic button

कई तरह के आकर्षण magic button दिया है। जिससे आपके वीडियो के लुक देखने लायक बनेगी।

8. high Frame designing Feature

बहुत से लोग अपने वीडियो में फ्रेम का इस्तेमाल करते हैं। इस apps में free के 50 से 60 तरह के modern frame उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में कर सकते हैं।

9. ScreenShot की feature

आप सब को तो पता ही होगा screenshot के बारे में। जब कोई अनोखी या कोई वीडियो के अंदर हमे कुछ चीज़ पसंद आ जाती है तो हम फ़ौरन screenshot मार देते हैं। बिल्कुल उसी तरह इसमे भी screenshot की feature शामिल हैं।

10. High bit Rate

AZ Screen Recorder Apps में हाई बिट रेट जैसी बेहतरीन फ़ीचर उपलब्ध है। जो आपकी वीडियो को एक परफ़ेक्ट डिज़ाइन की काम करेगी। इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े youtuber लोग करते हैं। आप भी कर सकते हैं। लेकिन आपको सीखने में कुछ समय लग सकती है।

11. 38 Language available

AZ SCREEN RECORDER  में 38 भाषा का विकल्प मौजूद हैं। आप जिस language में चाहो उस language में इसका प्रयोग कर सकते हैं।

AZ screen recorder को डाऊनलोड करने का बहुत आसान तरीका।

अपने मोबाइल के Play Store में जाके सिर्फ सर्च में Az screen recorder लिखना है। सर्च करने के बाद 1st में ऑरेंज colour का apps आएगा। उसको डाऊनलोड कर लेना है। फिर open कर लेना है साथ ही साथ कुछ सेटिंग कर लेनी है। जैसे ही आप ओपन करेंगे तो allow के botton को press कर दे। जिससे यह होगा कि आपके मोबाइल में screen recorder का icon आएगा। और आप आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे। जितनी देर जाहे रिकॉर्ड कर सकते है। और यदि आप बंद करना चाहते हैं तो वही वाला आइकॉन को click कर के बंद कर सकते हैं। जो आपने रिकॉर्ड किया। वह आपके gellery में ऑटोमैटिक अपलोड हो जाएगा। 

                 साधना टेक्नोलॉजी✍️✍️


                                                         







Comments